इंटरनेशनल रेस्टलर द ग्रेट खली अमृतसर का दौरा कर पहलवानों को प्रेरित किया। इस दौरान दोनों स्व. श्री किशन पहलवान अखाड़े के वरुण पहलवान और चेतन पहलवान उपस्थित रहे। खली ने स्व. श्री किशन पहलवान के निधन पर कमल पहलवान और रॉकी पहलवान के साथ दुख व्यक्त करते हुए ढप्पई स्थित अखाड़े के पहलवानों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि खुद पर अपनी क्षमताओं और अपने सपनों पर विश्वास रखें। आप किसी भी बाधा को पार कर लेंगे और महानता हासिल करेंगे।