देवघर नगर थाना क्षेत्र के मॉडर्न पब्लिक स्कूल के पास देर रात एक सड़क हादसे में 35 वर्षीय आलोक कुमार की मौत हो गई। आलोक स्कूल परिसर में प्रवेश के लिए गेट खुलने का इंतजार कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। स्कूल का गेट, दीवार और बिजली का पोल भी क्षतिग्रस्त प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार करीब 150 किलोमीटर प्रति घंटे थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि आलोक 40 फीट दूर जा गिरे और मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना में स्कूल का गेट, दीवार और बिजली का पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया। मृतक के भाई और भाजपा नेता आशुतोष कुमार ने इसे सड़क हादसा मानने से इनकार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह एक ‘सोची-समझी साज़िश’ है। आशुतोष ने बताया कि आलोक स्कूल में ही रहते थे और रात में किसी काम से बाहर निकले थे। कार को हटाने के साथ ही परिवार को धमकाने की कोशिश आशुतोष के अनुसार, मैहर गार्डन से पार्टी कर लौट रहे कार सवार लोगों ने अनियंत्रित वाहन से उनके भाई को कुचल दिया और मौके से फरार हो गए। उन्होंने यह भी दावा किया कि घटना के बाद झामुमो नेता भी मौके पर पहुंचे और कार को हटाने के साथ ही परिवार को धमकाने की कोशिश की। परिवार ने बताया कि उनके पास पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज मौजूद है, जिसे पुलिस को सौंपा जाएगा। घटना की जानकारी मिलते ही शव को देवघर सदर अस्पताल भेजा गया, जहां बड़ी संख्या में परिजन और स्थानीय लोग जमा हो गए। सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से पड़ताल की जाएगी नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से पड़ताल की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


