ईसागढ़ में खुले ट्रांसफार्मर से करंट, दो गोवंश की मौत:बिजली कंपनी की लापरवाही, नागरिकों ने पहले भी शिकायतें की थी

अशोकनगर जिले के ईसागढ़ में मंगलवार देर शाम एक खुले ट्रांसफॉर्मर से हुए हादसे में दो गोवंश की मौत हो गई। यह घटना तहसील कार्यालय के सामने सड़क किनारे लगी बिजली की डीपी में फैले तारों के करंट से हुई। हादसे के बाद ट्रांसफॉर्मर से चिनगारी निकलने लगी, जिससे आसपास के लोगों को घटना का पता चला। जब तक लोग मौके पर पहुंचे, तब तक दोनों गायों की मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद बिजली कंपनी की लापरवाही सामने आई है। यह हादसा एक व्यस्ततम स्थान पर हुआ, जहां लोगों का अक्सर आना-जाना रहता है। पास में कई दुकानें और ठेले भी लगे हैं। ऐसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में खुली डीपी आम जनता के लिए बड़ा खतरा पैदा कर सकती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि त्योहारों पर होने वाली शांति समिति की बैठकों में कई बार नागरिकों ने खुली डीपी की समस्या की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया था। उन्होंने कहा कि यदि इन बिजली के तारों को कवर नहीं किया गया, तो भविष्य में और भी हादसे हो सकते हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *