हजारीबाग में छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट मिला:गिरिडीह का स्टूडेंट लॉज में रहकर कर रहा था पढ़ाई, पुलिस जांच में जुटी

हजारीबाग के कोर्रा मटवारी क्षेत्र में एक लॉज में रहकर पढ़ाई कर रहे छात्र अंकित कुमार राय (17) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह गिरिडीह जिले के चौरा गांव का निवासी था। यह घटना मंगलवार देर शाम सामने आई। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है। दसवीं कक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे अंकित पिछले दो सालों से हजारीबाग में रहकर पढ़ाई कर रहा था। वह पढ़ाई में काफी होशियार था और उसने दसवीं कक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए हजारीबाग आया था। परिवार के अनुसार, अंकित ने ऐसी कोई समस्या उनके साथ साझा नहीं की थी, जिससे उसकी मानसिक स्थिति का पता चल सके। उसके पिता अजीत राय ने बताया कि अंकित शुक्रवार को ही घर से लौटा था और सब कुछ सामान्य था। घटना से कुछ देर पहले उनकी अंकित से बात भी हुई थी। बातचीत के दौरान, पिता ने अंकित से खाना खाने के बारे में पूछा था। अंकित ने बताया था कि उसे खाना बनाना नहीं आता और उसका रूममेट गांव गया हुआ था, जो अभी तक वापस नहीं आया था। इसलिए उसने खाना नहीं खाया था। पिता ने उसे बाजार जाकर होटल में कुछ खाने की सलाह दी थी, जिस पर अंकित ने कहा था कि उसका साथी गांव से आ रहा है और थोड़ी देर में रूम पहुंच जाएगा, तब वे दोनों साथ में खाएंगे। रूममेट ने बताया- जब वह पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था घटना की जानकारी अंकित के रूममेट ने उसके परिवार को फोन करके दी। रूममेट ने बताया कि जब वह रूम पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो उसे तोड़ना पड़ा, जिसके बाद अंकित को फांसी के फंदे पर लटका पाया गया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *