बालोतरा जिले के आसोतरा क्षेत्र में बुधवार सुबह 8.30 बजे भारतमाला रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रेलर से टकरा गया। हादसे में ट्रेलर का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसका ड्राइवर केबिन में फंस गया। हादसे के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घायल ड्राइवर को ट्रेलर के केबिन से बाहर निकालने में मदद की। सूचना मिलने पर हाईवे एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची। घायल युवक को स्ट्रेचर की सहायता से अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह हादसा तेज रफ्तार और सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को समय पर न देख पाने के कारण हुआ। घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर जाम की स्थिति भी बन गई थी, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नियंत्रित किया।


