SA20 सीजन-4 के लिए कमेंट्री टीम का ऐलान:रॉबिन उथप्पा, डेल स्टेन और इयोन मॉर्गन शामिल; लीग 26 दिसंबर से शुरू

SA20 लीग ने सीजन-4 के लिए अपनी कमेंट्री टीम का ऐलान कर दिया है। इस ऑलस्टार लाइनअप में भारत के अनुभवी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा, दुनिया के शानदार तेज गेंदबाजों में से एक डेल स्टेन, और इंग्लैंड की वर्ल्ड कप जीत के हीरो इयोन मॉर्गन को शामिल किया गया है। भारत में फैंस जियोहॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर 26 दिसंबर से SA20 सीजन-4 के सभी मुकाबले लाइव देख सकेंगे। इंटरनेशनल कमेंट्री टीम में केविन पीटरसन और मार्क निकोलस जैसे नाम भी शामिल हैं। वहीं सुपरस्टार्स एबी डिविलियर्स, जेपी डुमिनी, एशवेल प्रिंस, क्रिस मॉरिस और वर्नोन फिलेंडर भी हैं। 26 दिसंबर से शुरू होगी लीग
साउथ अफ्रीका की फ्रेंचाइजी लीग SA20 के चौथे सीजन की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी। डिफेंडिंग चैंपियन MI केपटाउन और डरबन सुपर जायंट्स के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में पहला मैच खेला जाएगा। जबकि लीग का फाइनल 25 जनवरी को केपटाउन में ही होगा। टूर्नामेंट के प्लेऑफ 4 वेन्यू पर होंगे
ग्रुप स्टेज के बाद टॉप-2 टीमें क्वालिफायर-1 खेलेंगी। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी। यह मुकाबला डरबन में खेला जाएगा। तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होगा। इस एलिमिनेटर मुकाबले को जीतने वाली टीम क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम से क्वालिफायर-2 में भिड़ेगी। एलिमिनेटर सेंचुरियन में और क्वालिफायर-2 जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। ——————- ——————- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… हार्दिक टी-20 में 100 सिक्स लगाने वाले चौथे भारतीय:बुमराह ने विकेट की सेंचुरी लगाई भारत ने कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 में साउथ अफ्रीका को 101 रन से हरा दिया। मुकाबला पूरी तरह हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा के नाम रहा। हार्दिक ने छक्का लगाकर टी-20I में अपने 100 छक्के पूरे किए, वे ऐसा करने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी बने। वहीं जसप्रीत बुमराह ने अपने 100 टी-20I विकेट पूरे कर लिए, वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बने। पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *