बीते हफ्ते उज्जैन रेलवे स्टेशन की पार्किंग में ऑटो चालक के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया था। जिसके बाद जीआरपी ने बदमाश बिल्ला पर केस दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी में बदमाश चाकू लहराता हुआ दिखाई दे रहा है। उज्जैन चरक अस्पताल के पीछे रहने वाला राहुल नरेलिया जो रेलवे स्टेशन परिसर से ऑटो चलाने का काम करता है। 6 दिसंबर को वह प्लेटफार्म 1 पार्किंग में अपना ऑटो लेकर सवारी का इंतजार कर रहा था। तभी यहां बिल्ला नामक बदमाश आया और चाकू लहराते हुए राहुल को मारने दौड़ा। बदमाश के हमले के बाद राहुल ने यहां से भागकर अपनी जान बचाई और जीआरपी में शिकायती आवेदन दिया था। जांच के बाद पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो आरोपी बिल्ला ऑटो चालाक को धमकाते हुए नजर आ गया। जिसके बाद जीआरपी ने बदमाश के खिलाफ केस दर्ज किया है। जीआरपी टीआई ने बताया कि दोनों के बीच हुई झूमा झटकी हुई थी। घटना का वीडियो भी सामने आया था। जांच के बाद पुलिस ने बिल्ला के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।