नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने जुडको को राजधानी रांची को उसकी नाम और गरिमा के अनुरूप विकसित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने पहले चरण में कचहरी चौक और उपायुक्त कार्यालय के आसपास के इलाकों का सौंदर्यीकरण व विकास का निर्देश दिया। बैठक में जुडको द्वारा कचहरी चौक और उपायुक्त कार्यालय के समक्ष सौंदर्यीकरण के लिए तैयार प्रस्ताव का भी प्रस्तुतीकरण किया गया। जुडको ने बताया कि इसके बाद राजधानी के अन्य क्षेत्रों के सौंदर्यीकरण व विकास का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। प्रस्ताव में कहा गया है कि उपायुक्त कार्यालय, आयुक्त कार्यालय के आगे-पीछे, आयुक्त कार्यालय से लाइन टैंक तालाब, शारदा बाबू लेन सहित अन्य संपर्क पथों को समेकित विकास की आवश्यकता है। प्रधान सचिव ने निर्देश दिया कि जो भी सरकारी खाली जमीन और पुराने सरकारी भवन हैं, उनका विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उनके समक्ष प्रस्तुत किया जाए। इन क्षेत्रों में भी होगा काम अलबर्ट एक्का चौक, लालपुर चौक, डंगराटोली चौक, बरियातू, रिम्स चौक, सुजाता चौक, शहीद चौक, करमटोली, मोरहाबादी और अन्य सभी प्रमुख चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण का काम जोन में बांट कर करने का निर्देश दिया गया।