रांची | रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सदस्यों का अधिवेशन 15 दिसंबर को बूटी रोड विकास चौक पर आयोजित किया जाएगा। शहर के सभी ट्रांसपोर्ट्स इसमें शामिल होंगे और उपसमितियों के पदाधिकारियों का चुनाव करेंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभाकर सिंह ने बताया कि अधिवेशन में नवनिर्मित ट्रासंपोर्ट नगर को लेकर चर्चा की जाएगी। ट्रांसपोर्ट नगर में संचालन की व्यवस्था, आवंटन की प्रक्रिया और सुरक्षा और मजदूरों के लिए क्या व्यवस्था की गई है इन मुख्य विषयों पर अधिवेशन में चर्चा की जाएगी।