अकरम ने IPL को ढाई-तीन महीने की उबाऊ लीग कहा:बोले- बच्चे बड़े हो जाते हैं, लीग खत्म नहीं होती; PSL का प्रमोशन कर रहे थे

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने भारतीय लीग IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) पर तंज कसा है। अकरम ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के प्रमोशन इवेंट में कहा- ‘ढाई से तीन महीने चलने वाली लीगें उबाऊ होती हैं। यह टूर्नामेंट कभी खत्म ही नहीं होता, बच्चे बड़े हो जाते हैं, लेकिन वो लीग खत्म ही नहीं होती।’ IPL का आयोजन मार्च से जून तक चलता है। अकरम का तंज इसी बात पर था। अकरम ने कहा- PSL की छोटी अवधि ने लीग को विदेशी खिलाड़ियों के लिए आकर्षक बना दिया है। प्रतिभा दिखाने के मामले में पीएसएल नंबर एक है। अकरम IPL में कोचिंग सेट-अप का हिस्सा रहे हैं। वे इस लीग में कमेंट्री भी कर चुके हैं। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के 11वें सीजन से पहले लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में एक शो का आयोजन किया गया। जिसमें PCB चीफ मोहसिन नकवी, पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा और पूर्व कप्तान वसीम अकरम शामिल हुए। अकरम ने कहा- PSL की सबसे अच्छी बात यह है कि यह सिर्फ 34-35 दिन चलती है, अगले साल शायद थोड़ा और बढ़ जाए। विदेशी खिलाड़ी जब पाकिस्तान आते हैं, तो 35-40 दिन रहना पसंद करते हैं। ढाई से तीन महीने सबके लिए बहुत लंबा हो जाता है। मुझे भी बोरियत होने लगती है। नकवी बोले- PSL को दुनिया की नंबर-1 लीग बनाना चाहते हैं
नकवी ने कहा कि वे पाकिस्तान सुपर लीग को दुनिया की नंबर एक लीग बनाने के लिए कमिटेड हैं। वहीं, रमीज राजा ने कहा कि PSL विदेशी खिलाड़ियों के लिए भी सर्वश्रेष्ठ लीग है, क्योंकि दुनिया में कहीं भी पाकिस्तान जैसा मेजबान नहीं है। IPL दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग
IPL दुनिया में सबसे ज्यादा दिन तक खेली जाने वाली लीग है। BCCI द्वारा संचालित इस लीग में दस टीमें खेलती हैं और लगभग दो महीने तक यह लीग खेली जाती है। इस बार इसका आगाज 15 मार्च से होने की संभावना है, जबकि फाइनल 31 मई को खेला जा सकता है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *