रांची | पारस हॉस्पिटल एचईसी में 15 दिसंबर रविवार को निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है। हेल्थ कैंप एचईसी स्थित पारस हॉस्पिटल में सुबह 10 बजे से दोपहर दो तक लगेगा। जिसमें बीपी, आरबीएस, ईसीजी, स्पाईरोमेट्री, बीएमडी, डाइट एंड न्यूट्रीशन, डॉक्टर परामर्श, कटे होठ एवं तालु का इलाज आदि की निःशुल्क सेवा प्रदान की जाएगी। इस कैंप में मरीजों के लिए लैब और रेडियोलॉजी पर 50% की छूट भी दी जाएगी। इस निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप में जांच करने के लिए पंजीकरण करना होगा। मरीज मोबाइल नंबर 7282010101 पर निःशुल्क पंजीकरण करवा सकते हैं।