रांची | 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। इसमें बैंक ऑफ इंडिया बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है। इस अदालत के जरिए बैंक ऑफ इंडिया अपने एनपीए ग्राहकों के लिए सरल और आसान शर्तों पर एक मुश्त सुलह करने का मौका उपलब्ध करा रहा है। बैंक की एक्सपर्ट टीम ग्राहकों के खातों के निबटान के लिए जिला स्तर पर सिविल कोर्ट में उपलब्ध रहेगी। बैंक ने अपने सभी एनपीए ग्राहकों से आग्रह किया है कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में भाग लेकर एक मुश्त सुलह का लाभ उठाएं। 14 दिसंबर को रांची कोर्ट में बैंक ऑफ इंडिया के स्टॉल पर रांची अंचल से महाप्रबंधक और उनकी टीम भी मौजूद रहेगी।