शाजापुर में पुलिसकर्मियों व उनके परिवारों के स्वास्थ्य लाभ के लिए योग शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही, ध्यान और तनाव प्रबंधन के लिए विशेष कार्यशाला पुलिस लाइन में हुई। यहां ब्रम्हाकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू राजस्थान के ब्रम्हाकुमार रामनाथना भाईजी, ब्रम्हाकुमारी पूनम दीदी और योगगुरु डाॅ. पराग जैन ने पुलिसकर्मियो व उनके परिवारों को तनाव मुक्त जीवन जीने के तरीके योग और प्राणायाम के माध्यम से बताए। एसपी यशपाल सिंह राजपूत के निर्देशानुसार चलाए जा रहे योग शिविर को जारी रखा जाएगा।