फोकल पॉइंट क्षेत्र की सर्विस रोड खराब हालत में होने के कारण वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश होने पर क्षतिग्रस्त सड़क पर पानी भर जाता है, जिससे फिसलन बढ़ने के साथ कई लोग घायल भी हो जाते हैं। सड़क पर गहरे गड्ढे बने हुए हैं, जिनसे होकर गुजरना बेहद मुश्किल हो गया है। इस कारण जाम भी लगता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सर्विस रोड का निर्माण नेशनल हाईवे को करना है। निगम की ओर से एनएच विभाग को पत्र भेजा गया है, लेकिन अब तक सड़क का निर्माण शुरू नहीं हो पाया है।


