भास्कर न्यूज | शाहकोट/मलसियां डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) पंजाब यूनिट, जालंधर जिले ने जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव में टीचरों की ड्यूटी दूर-दूर लगाने की कड़ी निंदा की है। डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट जिला जालंधर के प्रेसिडेंट कुलविंदर सिंह जोसन, सेक्रेटरी जसवीर सिंह संधू, फाइनेंस सेक्रेटरी अमरीक सिंह, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजविंदर सिंह धंजू, राम लाल बोपाराय ने एक जॉइंट प्रेस स्टेटमेंट जारी कर कहा कि जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव में कई टीचरों की ड्यूटी तीन जगहों पर लगाई गई है। अगर टीचर दूसरी ड्यूटी पर नहीं आते हैं तो उन्हें तुरंत नोटिस जारी किए जाते हैं। चुनाव के दौरान कई कर्मचारियों की ड्यूटी 70 किमी. दूर लगाई गई है, जो पूरी तरह से गलत है। टीचर नेताओं ने चुनाव आयोग से मांग की है कि कर्मचारियों की ड्यूटी ब्लॉक के अंदर ही लगाई जाए। विधवा, छोटे बच्चों की मां और गर्भवती महिलाओं को ड्यूटी से छूट दी जानी चाहिए। पति और पत्नी की ड्यूटी मामले में एक व्यक्ति को ड्यूटी से छूट दी जानी चाहिए। बूथों पर सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए।


