27 हजार से अधिक को मिला महतारी वंदन का फायदा

भास्कर नयूज| नारायणपुर जिले में महतारी वंदन योजना के तहत 27 हजार से अधिक महिलाओं के खातों में 2 करोड़ 78 लाख रुपए से अधिक की राशि अंतरित की गई है। योजनांतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग की 3 हजार 687 महिलाएं भी लाभान्वित हुईं। नारायणपुर जिले के ग्राम बागडोंगरी निवासी अनिता वड्डे जो खेती व मजदूरी कर जीवन यापन करती हैं, जो इस योजना की लाभार्थी हैं। अनिता वड्डे के परिवार में 6 सदस्य हैं। उनके पति शराम वड्डे व 4 बच्चें है। उन्होंने बताया कि पहले उनके लिए बच्चों की पढ़ाई और घर का खर्च उठाना चुनौती थी। जब से महतारी वंदन योजना शुरू हुई है, उनके जीवन में एक सकारात्मक बदलाव आया है। जो आर्थिक सहायता मिलती है उससे मैं बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में जैसे उनकी कॉपी, किताबें और स्कूल ड्रेस खरीदने में उपयोग करती हूं। घर के अन्य आवश्यक सामानों की खरीदारी भी इसी सहायता राशि से होती है। कुछ राशि बचाकर अनिता ने पशुपालन शुरू किया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *