न्यू चंडीगढ़ स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कल यानी गुरुवार को होने वाले टी-20 मैच के लिए भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंच गई है। यहां से टीम होटल हयात के लिए रवाना हुई। भुवनेश्वर से आए खिलाड़ी 2 बसों से सवार होकर करीब 10 पुलिस गाड़ियों के काफिला के साथ रवाना हुए। डीएसपी और एसपी स्तर के अधिकारियों की अगवाई में टीम गई। चंडीगढ़ सीमा तक पंजाब पुलिस और आगे चंडीगढ़ पुलिस का काफिला रहा। भारतीय और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों को देखते ही एयरपोर्ट पर मौजूद फैंस शोर मचाने लगे और तिरंगा झंडा फहराने लगे। देखें एयरपोर्ट पर आए खिलाड़ियों की PHOTOS… शुभमन गिल का फैन तिरंगा झंडा लहराता दिखा अहमदाबाद से विशाल परमार नाम का एक युवक तिरंगा झंडा लहराता दिखा। विशाल ने खुद को शुभमन गिल का फैन बताया। वो अहमदाबाद से खास शुभमन को देखने यहां आया। रेलगाड़ी से यहां पर पहुंचा है। भुवनेश्वर से आई टीम साउथ अफ्रीका और इंडिया के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहला मैच 9 दिसंबर को कटक (Barabati Stadium) में खेला गया था, जहां भारत ने 101 रनों से जीत हासिल की। आज दोनों टीमें कटक से ही चंडीगढ़ पहुंच रही हैं। दोनों टीमों और मैच ऑफिशियल्स को चंडीगढ़ स्थित हयात रीजेंसी और हयात सेंट्रिक में ठहराया जाएगा। यह मैच 11 तारीख को चंडीगढ़ में होगा। फिर 12 तारीख को चार्टर फ्लाइट से टीम धर्मशाला के लिए रवाना होगी, जहां 14 को तीसरा मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। हालांकि पहले दोपहर दो बजे टीमें पहुंचने का अनुमान था। पंजाब के तीन खिलाड़ी टीम में भारत की टीम में तीन प्लेयर शुभमन गिल, अर्शदीप सिंह व अभिषेक शर्मा पंजाब से हैं। इनमें दो खिलाड़ियों का यह होम टाउन है शुभमन गिल और अर्शदीप सिंह। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों पर सबकी नजर रहेगी। इससे पहले यह खिलाड़ी आईपीएल मैच में एक-दूसरे के सामने हुए थे। शुभमन गिल गुजरात टाइटंस से खेलते हैं। अर्शदीप सिंह पंजाब और अभिषेक शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद से खेलते हैं। गिल और अभिषेक शर्मा के मेंटर पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह हैं।


