श्री मुक्तिनारायण धाम में राशन वितरण समारोह का आयोजन

भास्कर न्यूज | अमृतसर परम पूजनीय स्वामी श्री रामाचार्य जी महाराज और स्वामी श्री सुदर्शनाचार्य जी के आशीर्वाद से ग्रीन फील्ड श्री मुक्ति नारायण धाम मंदिर में जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण किया गया। श्री स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज चैरिटेबल सोसायटी की तरफ से 152वें राशन वितरण समारोह में 40 जरूरतमंद औरतोंको रसोई में प्रयोग होने वाला सामान बांटा। मंदिर प्रवक्ता कृष्णदेव अग्निहोत्रीनेबताया कि भगवान की भक्ति से ही ऐसी भावना प्रकट होती है। किसी गरीब या बेसहारा की सहायताकरना भी भगवान की भक्ति है। ट्रस्ट के अध्यक्ष चरणजीत अग्निहोत्री ने कहा कि वह पिछले 13 सालों से राशन वितरण कर रहे हैं ताकि ऐसे परिवारों को भूखा न सोना पड़े। मंदिर ट्रस्टी चरणजीत भास्कर ने बताया की मंदिर में निर्माण कार्यप्रगतिपर है। भक्तों की बढ़ती भीड़को देखते सुविधा के लिए ट्रस्टियों द्वारा मंदिर के विस्तार के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इस मौके पर धर्मपाल पराशर, रवि शर्मा, सुभाष शर्मा, भारत भूषण गुप्ता, राजेश शर्मा लाडी, नवदीप शर्मा, संजीव शर्मा, पं. जयकिशन, पं. विजय शास्त्री, पं. विष्णुसमेत कई भक्तजन मौजूद थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *