टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा की तस्वीरों को लेकर नाराजगी जताई है। दरअसल, कुछ पैपराजी ने माहिका की फोटो गलत एंगल से क्लिक की, जब वह मुंबई के बांद्रा इलाके में एक रेस्टोरेंट की सीढ़ियों से नीचे उतर रही थीं। हार्दिक ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा नोट लिखकर कहा, “मैं समझता हूं कि पब्लिक फिगर होने का मतलब है कि लोगों का ध्यान मुझ पर रहेगा और मेरी हरकतों पर नजर रखी जाएगी। यह मेरे काम और मेरी जिंदगी का हिस्सा है, लेकिन आज जो हुआ, वह बिल्कुल गलत था। माहिका बस सीढ़ियों से उतर रही थी, तभी कुछ फोटोग्राफर्स ने गलत एंगल से उसकी फोटो खींची। किसी भी महिला की तस्वीर इस तरह से नहीं लेनी चाहिए। यह एक प्राइवेट मोमेंट था, जिसे सस्ती पब्लिसिटी बना दिया गया।” हार्दिक ने मीडिया और फोटोग्राफर्स से महिलाओं के प्रति ज्यादा सम्मान दिखाने की अपील की। उन्होंने कहा, “यह बात सिर्फ खबर बनाने या पहले फोटो लेने की नहीं है, बात है बेसिक रिस्पेक्ट की। हर औरत को इज्जत और मर्यादा मिलनी चाहिए। सबके अपने लिमिट्स होते हैं। मैं मीडिया के काम की इज्जत करता हूं और जानता हूं कि वे मेहनत से काम करते हैं, लेकिन मेरी गुजारिश है कि थोड़ा ध्यान रखें और सम्मान दिखाएं। हर चीज को कैमरे में कैद करने की जरूरत नहीं होती। हर एंगल फोटो के लायक नहीं होता। इस काम में इंसानियत भी जरूरी है।” हार्दिक ने अपनी पोस्ट के अंत में मीडिया का शुक्रिया अदा किया और कहा कि तस्वीर खींचने से पहले थोड़ा सोच लिया करें। हार्दिक और माहिका का रिश्ता इस साल अक्टूबर में पब्लिक हुआ है। कुछ महीने पहले दोनों के रिलेशनशिप की चर्चा सोशल मीडिया पर शुरू हुई थी। इसके बाद हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर कीं। एक फोटो में दोनों स्विमिंग पूल में नजर आए। हार्दिक ने एक पोस्ट “माय बिग 3” के नाम से भी शेयर की थी। इसमें उन्होंने अपने तीन सबसे जरूरी रिश्तों का जिक्र किया क्रिकेट, अपने बेटे अगस्त्य और माहिका। पोस्ट में कई तस्वीरें और वीडियोज थे। एक तस्वीर में दोनों पूजा करते दिखे, दूसरी में हार्दिक उन्हें प्यार से गाल पर किस कर रहे थे, और एक फोटो में वह उन्हें गोद में उठाए मुस्कुरा रहे थे। 2024 में नताशा स्टेनकोविच से हुआ तलाक हार्दिक पंड्या ने साल 2024 में सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविच से तलाक लिया था। दोनों की मुलाकात 2020 में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान हुई थी, जिसके बाद उन्होंने उसी साल शादी कर ली थी। 30 जुलाई 2020 को उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ। जुलाई 2024 में हार्दिक और नताशा ने आपसी सहमति से अलग होने का निर्णय लिया। अब हार्दिक और नताशा मिलकर अपने बेटे अगस्त्य की परवरिश कर रहे हैं।


