विदिशा में जिला परिवहन कार्यालय (RTO) ने शुक्रवार को एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना वैध दस्तावेजों के चल रहे 25 से अधिक वाहनों को जब्त किया गया। जिला परिवहन अधिकारी (DTO) स्वयं मौके पर मौजूद रहकर कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे थे। अधिकारियों के अनुसार, अभियान का मुख्य उद्देश्य इंश्योरेंस और प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण-पत्र (पीयूसी) की जांच करना था। कई वाहन चालक इन अनिवार्य दस्तावेजों को अपडेट नहीं रखते हैं, जिससे दुर्घटना की स्थिति में बीमा लाभ नहीं मिल पाता। सरकार ने इस संबंध में विशेष सख्ती के निर्देश दिए हैं। चेकिंग के दौरान 25 से अधिक वाहनों में आवश्यक कागजात नहीं पाए गए। इन सभी वाहनों को जब्त कर RTO परिसर में खड़ा कराया गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जब तक वाहन मालिक सभी दस्तावेज पूरे नहीं करते और निर्धारित जुर्माना जमा नहीं करते, तब तक वाहनों को नहीं छोड़ा जाएगा। कार्रवाई देख कई चालक दूर से ही अपनी गाड़ियां वापस मोड़ते दिखे। विभाग ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में वाहन चेकिंग और चालानी कार्रवाई के माध्यम से 25 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला जा चुका है। नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए ऐसी कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।


