ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर से जुड़ी एक पोस्ट करने पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। फिल्म रिलीज के बाद ऋतिक ने इसकी तारीफ में एक पोस्ट की, लेकिन साथ ही कहा कि वो फिल्म में दिखाई गई पॉलिटिक्स से सहमत नहीं है। बयान पर उनकी जमकर ट्रोलिंग हुई, जिसके बाद अब एक्टर ने फिर धुरंधर की तारीफ में एक और पोस्ट शेयर की है। हालांकि इस पोस्ट पर भी उनका जमकर मजाक बन रहा है। ऋतिक रोशन ने गुरुवार को धुरंधर की तारीफ में ऑफिशियल X अकाउंट से लिखा है, अब भी धुरंधर मेरे दिमाग से नहीं निकल रही है। आदित्य धर आप कमाल के फिल्ममेकर हैं। रणवीर सिंह, एकदम शांत से लेकर बेहद तीखे किरदार तक, क्या सफर रहा है। और इसमें आपकी लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस शानदार है। अक्षय खन्ना हमेशा से मेरे फेवरेट रहे हैं, और यह फिल्म साबित करती है कि क्यों। आर माधवन, क्या जबरदस्त शालीनता, दम और गरिमा दिखाई है आपने। और राकेश बेदी आपने जो किया, वह कमाल से भी ऊपर था। क्या एक्टिंग थी, शानदार। मेकअप और प्रोस्थेटिक्स टीम को भी बहुत बड़ी वाहवाही। अब तो पार्ट 2 का इंतजार नहीं हो रहा। ऋतिक की ये पोस्ट सामने आने के बाद ट्रोलर्स लगातार उन्हें इंस्टाग्राम पर की गई धुरंधर से जुड़ी पहली पोस्ट याद दिला रहे हैं, जिसमें उन्होंने पॉलिटिकल व्यूज से असहमति जताई थी। ऋतिक ने बुधवार को ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से लिखा था, ‘मुझे सिनेमा से बहुत प्यार है। मुझे वे लोग पसंद हैं जो कहानी में पूरी तरह डूब जाते हैं, कहानी उन्हें घुमाती है, हिलाती है, और फिर जो कहना होता है वह सब परदे पर उतार देते हैं। धुरंधर ऐसी ही एक फिल्म है। इसकी कहानी मुझे बहुत पसंद आई। यही सिनेमा है।’ आगे उन्होंने लिखा था, ‘हो सकता है कि मैं इसकी राजनीति से सहमत न होऊं और इस बात पर भी चर्चा हो सकती है कि एक नागरिक होने के नाते फिल्ममेकर की क्या जिम्मेदारियां होती हैं। फिर भी, इसे देखकर मैं बहुत कुछ सीखता हूं, जैसा कि मैंने हमेशा सिनेमा के स्टूडेंट के तौर पर सीखा है।’ दूसरी पोस्ट आने के बाद ट्रोलर्स ने ऋतिक का जमकर मजाक उड़ाया है। एक यूजर ने लिखा है कि ऋतिक इस बार असहमति वाली लाइन जोड़ना भूल गए। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘झूठी बहादुरी दिखाकर बाद में पीछे हटने से तो बेहतर है कि पहले ही चुप रहा जाए, है ना?’ कुछ ट्रोलर्स ये सवाल भी कर रहे हैं कि क्या ऋतिक के इंस्टाग्राम और X अकाउंट में अलग-अलग एडमिन हैं, क्योंकि दोनों अकाउंट से की गईं उनकी पोस्ट अलग हैं।


