डूंगरपुर में एफसीआई गोदाम में ठेकेदार के लेबर और एफसीआई प्रबंधन के बीच लोड-अनलोड नियमों को लेकर विवाद हो गया है। इसके चलते लेबरों ने पीडीएस के गेहूं के लोड और अनलोड कार्य का बहिष्कार कर दिया है।
इस गतिरोध के कारण राशन डीलरों तक पीडीएस का गेहूं पहुंचने का काम बाधित हो गया है, और गोदाम के बाहर ट्रकों की लंबी कतारें लग गई हैं। एफसीआई गोदाम में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गेहूं को ट्रकों में लोड और अनलोड करने का ठेका है। ठेकेदार के लेबर इस कार्य को संभालते हैं। एफसीआई का ‘फर्स्ट इन, फर्स्ट आउट’ (पहले आओ, पहले पाओ) नियम है, जिसके अनुसार गोदाम में पहले उतारे गए गेहूं को ही पहले बाहर भेजा जाता है। हालांकि, ठेकेदार के लेबर इस नियम का पालन करने से इनकार कर रहे हैं। इसी बात को लेकर एफसीआई प्रबंधन और ठेकेदार के बीच विवाद उत्पन्न हुआ, जिसके परिणामस्वरूप लेबरों ने कार्य बहिष्कार कर दिया।
कार्य बहिष्कार के कारण बाहर से आने वाले गेहूं की अनलोडिंग रुक गई है। साथ ही, राशन डीलरों तक गेहूं पहुंचाने वाले ट्रकों में पीडीएस का गेहूं लोड नहीं हो पा रहा है। इस स्थिति से गोदाम के बाहर ट्रकों की कतारें बढ़ती जा रही हैं और सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत गेहूं वितरण बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।


