फिल्म धुरंधर के रिलीज के बाद से एक नाम जो सबसे ज्यादा लाइमलाइट में हैं, वो अक्षय खन्ना हैं। इस फिल्म में रहमान डकैत बन उन्होंने जो औरा फार्मिंग की है, उसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। रहमान डकैत के रोल में अक्षय ऑडियंस को इतने पसंद आए कि अब लोग उनका पुराना काम ढूंढ रहे हैं। धुरंधर के सीन के साथ ही उनका पुराना काम और इंटरव्यू रील्स की दुनिया में वायरल है। कुछ फैंस ने अक्षय खन्ना की इस सफलता का श्रेय अक्षय कुमार को भी दिया है। फैंस का कहना है कि आखिरकार, अक्षय ने ही तो सालों पहले अक्षय को खोजा था। दरअसल, फराह खान की 2010 में आई फिल्म ‘तीस मार खान’ में अक्षय कुमार और अक्षय खन्ना दोनों ही थे। फिल्म में खिलाड़ी कुमार एक ठग के रोल में थे। फिल्म के एक सीन में वो फिल्ममेकर बन एक्टर अक्षय खन्ना से फिल्म के लिए संपर्क करते हैं। साथ में अपने पहले सीन में, वो अक्षय खन्ना की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें सुपरस्टार बताते हैं। वो अक्षय खन्ना को यह विश्वास दिलाते हैं कि वो ऑस्कर के हकदार हैं। अब धुरंधर की सफलता के बाद फैंस सोशल मीडिया पर उस सीन के छोटे-छोटे हिस्से को पोस्ट कर रहे हैं और अक्षय कुमार को अक्षय खन्ना को ‘खोजने’ के लिए धन्यवाद दे रहे हैं। फैंस के इन मजेदार ट्वीट पर अब खिलाड़ी कुमार ने भी जवाब दिया है। एक फैन ने तीस मार खान फिल्म का एक सीन शेयर करते हुए लिखा- ‘देश को इतना अद्भुत एक्टर देने के लिए निर्देशक साहब का धन्यवाद।’ इस ट्वीट को शेयर करते हुए अक्षय कुमार लिखते हैं- ‘कभी घमंड नहीं किया भाई…कभी घमंड नहीं किया।’ बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में अक्षय कुमार ने धुरंधर देखने के बाद फिल्म की तारीफ में एक ट्वीट किया था। अक्षय ने लिखा था- ‘धुरंधर देखी और मैं दंग रह गया। क्या गजब की कहानी है और आदित्य धर फिल्म्स ने इसे बखूबी अंजाम दिया है। हमें ऐसी कहानियों की जरूरत है जिन्हें दमदार तरीके से बताया जाए और मुझे खुशी है कि दर्शक इस फिल्म को भरपूर प्यार दे रहे हैं।’


