खन्ना में पंचायत मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंध ऑफिस का घेराव:पंप ऑपरेटर्स ने लगाया धरना, बोले – रोजगार छीन रहे नए सरपंच

खन्ना में आज ग्राम पंचायत जल सप्लाई पंप ऑपरेटर्स एसोसिएशन पंजाब की तरफ से पंचायत मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंध के रिहायशी हलका में रोष मार्च निकाला गया। जिसके बाद यूनियन ने शनि मंदिर के सामने उनके ऑफिस का घेराव किया। एसोसिएशन यूनियन मंत्री से मुलाकात की मांग पर अड़ी है और पक्का धरना लगाने की चेतावनी दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुखजीत सिंह और उपाध्यक्ष बेअंत सिंह ने कहा कि पंजाब में नए सरपंच धक्केशाही रहे हैं। अब तक उनके करीब डेढ़ सौ ऑपरेटर्स को हटा दिया गया। उनका रोजगार छीन लिया गया। पहले ही सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही उल्टा उनका रोजगार छीन रही है। वे डीसी रेट से भी कहीं कम वेतन पर काम कर रहे हैं। बहुत बार वित्त मंत्री हरपाल चीमा से मीटिंग हुईं। सीएम भगवंत मान को ज्ञापन दिए गए पर कुछ नहीं हुआ। अध्यक्ष सुखजीत सिंह ने कहा कि इस बार वे ज्ञापन मंत्री को देने आए हैं। मालवा से सभी ऑपरेटर्स के साथ धरना दिया गया है। अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे परिवारों समेत खन्ना में धरना देंगे। किसान जत्थेबंदियों का भी सहयोग लिया जाएगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *