महासमुंद| महासमुंद के पीएम श्री शासकीय बृजराज प्राथमिक शाला की प्रधान पाठक गोमती साहू इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर (आईसर) पुणे महाराष्ट्र में नेशनल लेवल कैपेसिटी बिल्डिंग वर्कशॉप फॉर स्टेम टीचर के प्रशिक्षण में शामिल हुई है। छत्तीसगढ़ राज्य में पीएम श्री योजना अंतर्गत राज्य के विभिन्न पीएम श्री शालाओं के 100 शिक्षकों को समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में तीन दिवसीय नेशनल लेवल कैपेसिटी बिल्डिंग वर्कशॉप फॉर स्टेम टीचर के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर (आईसर) पुणे महाराष्ट्र में 7 से 9 जनवरी तक प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। शिक्षकों को साइंस टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथमेटिक्स व एस्ट्रोनॉमी आदि विषयों पर आइसर संस्थान के डीन, प्रोफेसर व साइंटिस्ट प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।