शनिवार को पूर्व पुलिस ऑफिसर और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक के बेटे का रिसेप्शन था। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान भी दया नायक के बेटे के रिसेप्शन में शामिल हुए। इस दौरान उन्हें टाइट सिक्योरिटी में देखा गया। रिसेप्शन में सलमान खान ब्लू टू पीस सूट में पहुंचे। उन्होंने टाइट सिक्योरिटी के साथ एंट्री ली। सलमान खान मंच पर पहुंचे और दया नायक के बेटे और बहू के साथ तस्वीरें क्लिक करवाईं। सलमान खान के अलावा राजनेता राहुल एन कनाल भी इस रिसेप्शन का हिस्सा बने हैं। देखिए रिसेप्शन से सलमान खान की तस्वीरें बॉलीवुड के कई केस हैंडल कर चुके हैं दया नायक बता दें कि दया नायक पूर्व पुलिस ऑफिसर हैं। उन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट भी कहा जाता है। उन्होंने ही सलमान खान के घर अप्रैल 2024 में हुई फायरिंग का केस हैंडल किया था। इसके अलावा सैफ अली खान के घर हुए हमले की जांच में भी उनकी अहम भूमिका थी। हालांकि जुलाई 2025 में वह रिटायर हो चुके हैं। दया नायक पर बन चुकी है फिल्म नाना पाटेकर स्टारर फिल्म अब तक छप्पन दया नायक की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में नाना पाटेकर ने दया नायक का किरदार निभाया था। इस फिल्म को तेलुगु में सिद्धम नाम से भी बनाया जा चुका है। साल 2007 में आई फिल्म रिस्क भी दया नायक की जिंदगी से प्रेरित है। इसके अलावा तेलुगु फिल्म गोलीमार भी उन पर ही आधारित है। 2012 में रिलीज हुई फिल्म डिपार्टमेंट में संजय दत्त ने दया नायक का किरदार निभाया था। साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म टेंपर के लीड एक्टर का नाम भी दया नायक पर ही रखा गया था।


