जयपुर के वैशाली नगर स्थित लग्जुरियस सैलून और क्लोथिंग ब्रांड स्टोर ग्लिट्ज एंड ग्लैम की ग्रैंड ओपनिंग आज शाम 5:30 बजे होगी। स्टोर का उद्घाटन बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी मुख्य अतिथि के रूप में करेंगी। स्टोर की ओनर और फैशन डिजाइनर पूजा राणावत ने बताया कि यह स्टोर जयपुर में अपने तरह का पहला है, जहां फैशन और ब्यूटी के लिए मॉडर्न सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी। पूजा राणावत ने कहा कि ग्लिट्ज एंड ग्लैम खास तौर पर उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो स्टाइल और लग्जरी को महत्व देते हैं। कार्यक्रम वैशाली नगर के सी-10, वैशाली मार्ग पर आयोजित होगा।