अमृतसर | किसान आंदोलन में मरण व्रत पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन तुड़वाने के लिए भाजपा नेताओं ने श्री अकाल तख्त साहिब के ज्ञानी रघबीर सिंह के नाम वीरवार को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय किसान नेता सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल, पंजाब प्रवक्ता प्रो. सरचांद सिंह ख्याला, सतपाल सिंह सरपंच भूखड़ी, बलविंदर सिंह पूर्व सरपंच भूखड़ी, हरबंस सिंह पूर्व पंचायत मेंबर, हरमनप्रीत सिंह पन्नू, लखविंदर सिंह लक्खा आदि शामिल रहे। ग्रेवाल और प्रो. सरचांद ने सिंह साहिब से अपील की है िक वह डल्लेवाल का अनशन खत्म करवाएं, क्योंकि उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही है।