भास्कर न्यूज | अमृतसर शहर से 8 किलोमीटर दूर छेहर्टा इलाके में स्थित गुरुद्वारा श्री छेहर्टा साहिब में सालाना बसंत पंचमी मेला इस बार 2 और 3 फरवरी को मनाया जाएगा। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और संगत के सहयोग से मनाए जाने वाले सालाना बसंत पंचमी मेले को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। गुरुद्वारा साहिब के मैनेजर हरजीत सिंह के मुताबिक 2 फरवरी को रात और 3 फरवरी को दिन में मेला मनाया जाएगा। जिसमें देश विदेश से आने वाली संगत के लिए सराय समेत अन्य स्थानों में ठहरने का खास प्रबंध किया गया है। वहीं संगत के लिए लंगर की सारी व्यवस्था की गई है। वहीं गुरुद्वारा साहिब का रंग-रोगन और साफ-सफाई करनी शुरू कर दी है। जबकि इलाके की सभी सोसायटियां मेले में साइकिल स्टैंड, जोड़ा घर, स्नान घर, गठड़ी घर, फ्री दवाइयां, फ्री मेडिकल चैकअप कैंप समेत लंगर भी लगाएंगी। मेले को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध और इलाके की साफ-सफाई के लिए जिला पुलिस और निगम प्रशासन को जल्द ही पत्र लिख दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाली संगत के दोपहिया और चौपहिया वाहनों की पार्किंग की खास व्यवस्था की जाएगी। वहीं छेहर्टा प्रताप बाजार के दुकानदार और इलाके की सारी संगत इस सालाना मेले में सहयोग करेगी। गुरुद्वारा साहिब के मैनेजर हरजीत सिंह के अनुसार श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज ने अपने बेटे और छटे पातशाह श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी महाराज के जन्म पर नगर में कुंए खुदवाए ताकि इलाके की जमीन को पानी की किल्लत न हो। इन कुओं में से पानी निकालने के लिए हर्ट लगाई। गुरु साहिब ने गुरुद्वारा श्री छेहर्टा साहिब के कुंए में 6 हर्ट डालकर नाम छेहर्टा रखा। जिसके बाद सारा इलाका छेहर्टा के नाम से प्रसिद्ध हो गया। गुरु साहिब ने कहा कि जो भी स्त्री पुत्र रतन की चाह लेकर साल भर की 12 पंचमियों में आकर सरोवर में स्नान करेगी उसके घर पुत्र की प्राप्ति होगी। वहीं स्त्रियां हर महीने लगने वाली पंचमी पर सरोवर में स्नान करने आती हैं। जिसने घर पुत्र की प्राप्ति होती है वह बसंत पंचमी मेले में बैंड-बाजे के साथ बच्चे को माथा टेकने पहुंचते हैं। बसंत पंचमी मेले में लाखों की संख्या में संगत दोपहियां और चारपहिया वाहनों में आती है। जबकि अमृतसर से झब्बाल रोड, सनसाहिब, बासरके गिला, ढंड और कसेल सहित कई गावों को लोग बसों में जाते हैं। वहीं पुलिस इस रूट को जाने वाले वाहनों को गुमानपुरा से भेजे तो ट्रैफिक कम हो सकती है। जबकि छेहर्टा चौक से गुरुद्वारा साहिब तक जाने वाले ऑटो, दोपहिया वाहनों को छेहर्टा प्रताप बाजार में न भेजकर प्रताप एवेन्यू की खाली जगहों में पार्किंग करवाया जाए। पुलिस सुभाष रोड की तरफ से जाने वाली संगत के वाहन को न जाने दे तो ट्रैफिक कंट्रोल हो सकेगा। बसंत पंचमी मेले में 2 और 3 फरवरी को धार्मिक दीवान सजाए जाएंगे। जिसमें रागी और ढाडी जत्थे गुरु जस गाकर संगत को निहाल करेंगे। इसी दौरान कई तरह के धार्मिक समारोह भी होेंगे। वहीं मेले में एसजीपीसी मेंबरों के अलावा कई लोग शामिल होंगे।