अमृतसर | वीरवार को दिन के पारे में 2.1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान दिन में धूप निकली मगर सुबह-शाम कोहरे ने ठिठुरन बढ़ा दी है। मौसम विभाग के मुताबिक वीरवार को दिन का पारा 15.7 और रात का 4.8 डिग्री रहा, जबकि बुधवार को उक्त क्रम में 17.8 और 3.5 डिग्री रहा।