चंडीगढ़ में युवक को अपहरण कर पीटा:पिता से हुई बहस, जबरन पैर छूने को कहा; करण औजला के शो के बाद विवाद

चंडीगढ़ के सेक्टर 34 में एसयूवी कार सवारों ने 21 वर्षीय युवक का अपहरण कर लिया। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और लूटपाट करने के बाद उसे छोड़कर फरार हो गए। आरोपियों ने मारपीट के दौरान युवक का वीडियो भी बनाया। सेक्टर 34 थाना पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया है। शिकायतकर्ता रूबेक सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने पिता और दो दोस्तों के साथ सेक्टर 34 में करण औजला का लाइव शो देखने आया था। वे सेक्टर 34 के एक होटल में रुके थे। शो देखने के बाद रूबेक सिंह वापस उसी होटल में आ गया। इस दौरान रूबेक ने देखा कि कुछ युवक उनके पिता से बहस कर रहे हैं। होटल कर्मियों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करवाया। इसके बाद सभी होटल के रूम में चले गए। रूबेक सिंह करीब 2 बजे अपने दो दोस्तों के साथ होटल के बाहर नीचे गेट के सामने पार्किंग में आकर खड़ा हो गया। रूबेक को जबरन एसयूवी में धकेला तभी एक युवक जो उसके पिता से बहस कर रहा था, उसने रूबेक को किसी बात को लेकर बात करने के लिए बुलाया। जिसके बाद आरोपी रुबेक को सड़क की दूसरी तरफ गया। जहां पहले से ही एक एसयूवी कार खड़ी थी। इस दौरान आरोपी के तीन और साथी आए और रूबेक को जबरन एसयूवी में धकेल दिया। जिसके बाद आरोपी उसे लेकर मोहाली की तरफ ले गए। आरोपियों ने जबरन पैर छूने को कहा सूत्रों ने बताया कि रूबेक को अगवा करने के बाद आरोपियों ने किसी को फोन किया। उन्होंने उस व्यक्ति को बताया कि उन्होंने उसके पिता के एक परिचित को अगवा कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक मोहाली पहुंचने के बाद आरोपियों ने रूबेक को जबरन अपने पैर छूने को कहा। इस दौरान उसके साथ मारपीट की गई। आरोपियों ने पैर छूते समय रूबेक का वीडियो भी बनाया। ऑटो हायर कर पहुंचा घर, फिर बताई पूरी कहानी आरोपियों ने पीड़ित से मारपीट कर 2200 रुपये, एक एप्पल वॉच, एटीएम कार्ड और अन्य दस्तावेज छीन लिए । जिसके बाद आरोपी उसे सेक्टर-33/34 की डिवाइडिंग रोड पर छोड़कर फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित ने ऑटो हायर किया और घर पहुंचा। घर जाकर उसने पूरी घटना के बारे में परिजनों को बताया। जिसके बाद घटना को सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के अधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर किया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।। वहीं पुलिस अन्य आरोपियों तलाश में छापेमारी कर रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *