इटावा में अवैध रूप से पत्थर परिवहन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। परिवहन में उपयोग में ली जा रही दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने गश्त के दौरान कार्रवाई की है। थानाधिकारी संदीप बिश्नोई ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर के निर्देशानुसार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत क्षेत्र में पुलिस टीम गश्त कर रही है। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान अवैध रूप से पत्थर का परिवहन कर रहे मांगीलाल बैरवा और हरिओम मीणा निवासी इटावा को पकड़ा है। आरोपियों से ट्रैक्टर-ट्रॉली भी जब्त कर ली गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के मामला दर्ज कर वाहनों को जब्त कर लिया है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी संदीप बिश्नोई के साथ राममरोस सउनि, बाबूलाल हैड कॉन्स्टेबल सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। मामले की आगे की जांच जारी है।


