शाहपुर के जंगल मिली जली खोपड़ी बनी रहस्य:25 साल के व्यक्ति की होने का अनुमान; मेडिको जांच में नहीं चला पता स्त्री है या पुरुष

दो दिन पहले शाहपुर थाना इलाके के अर्जुन गोंदी के जंगल में मिली जली खोपड़ी किसी युवक की हो सकती है। मेडिको लीगल संस्थान भोपाल में हुई जांच में मृतक की उम्र का निर्धारण 25 साल और उससे ऊपर किया गया है। संस्थान की जांच में यह साफ नहीं हो सका है कि मृतक स्त्री या पुरुष। पुलिस अब मौके पर मिले कड़े के आधार पर मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।
2 दिन पहले शाहपुर थाना इलाके के जंगल में वन कर्मियों को एक जली हुई खोपड़ी मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया था। टीआई मुकेश ठाकुर ने बताया कि मौके पर किसी व्यक्ति को जलाया गया था। इसके लिए सागौन की लकड़ी के बड़े-बड़े लट्ठों का इस्तेमाल किया गया। जिसके कारण शव पूरी तरह जल चुका था। इस वजह से मृतक से जुड़े कोई पहचान के निशान नहीं मिले। स्त्री या पुरुष है, नहीं चला पता
मौके पर पुलिस को सिर्फ खोपड़ी और फीमर बोन ही मिल सकी। जिसे मेडिको लीगल संस्थान भेजा गया था। यहां की गई जांच में मृतक के 25 प्लस आयु का होने का अनुमान है। मृतक के कमर के हिस्सों के पूरी तरह से जल जाने के कारण जांच में यह साफ नहीं हो सका है कि मृतक स्त्री है या पुरुष। फॉरेंसिक एक्सपर्ट आबिद खान के मुताबिक, मृतक के शरीर का लगभग 99 प्रतिशत हिस्सा जल चुका था। मौके पर रेत और गेहूं छानने के छनने। बुलवाकर हड्डियां छनवाई गई थी, ताकि मृतक की डीएनए प्रोफाइलिंग करवाई जा सके। स्टील के कड़े से मिल सकता है सुराग
पुलिस को अब मौके से मिले एक कड़े से ही उम्मीद है कि उससे मृतक की कोई पहचान मिल सके। पुलिस ने आसपास के थाने के गुम इंसान की डिटेल भी छानी है, लेकिन अब तक ऐसा कोई डेटा नहीं मिला है। हालांकि कड़े के आधार पर पुलिस संभावना जता रही है कि मृतक कोई युवक हो सकता है। ……………………………

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *