कन्नौज स्टेशन पर निर्माणाधीन वेटिंग हॉल गिरने का VIDEO:बल्ली लगाने से गिरता दिखा लिंटर; 23 मजदूर मलबे से निकाले गए

कन्नौज रेलवे स्टेशन पर शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां दो मंजिला निर्माणाधीन स्टेशन के वेटिंग हॉल का लिंटर अचानक ढह गया। मलबे में दबे 23 घायलों को घायलों को ई-रिक्शे और एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से गंभीर रूप से घायल 7 लोगों को राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया गया। वहीं, देर रात हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया। इसमें दिख रहा है कि एक मजदूर नीचे काम कर रहा है। मजदूर हाथ में एक लंबी बल्ली लेकर छत के नीचे पहुंचता है। इसी दौरान बल्ली टकराने से शटरिंग खिसक जाती है और बांस-बल्लियों के साथ लिंटर नीचे गिर जाता है। वहीं, हादसे के बाद देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा। 3 जेसीबी मौके पर रेस्क्यू में जुटी रहीं। सीनियर अफसरों ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत दो मंजिला नई बिल्डिंग बन रही थी। सुबह अचानक पूरा लिंटर ढह गया। सूचना मिलते ही यूपी सरकार के मंत्री असीम अरुण भी मौके पर पहुंचे। डीएम सुभ्रांत कुमार शुक्ला और एसपी बिनोद कुमार, सीओ सिटी घटनास्थल पर गए। कानपुर जोन के आईजी जोगेंद्र सिंह भी कन्नौज रेलवे स्टेशन पहुंचे। पहले हादसे के 2 सीसीटीवी फुटेज सीएम योगी ने कन्नौज में हुए हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंच कर राहत काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। रेलवे ने दो कोच वाली विशेष ट्रेन से बचाव दल कन्नौज स्टेशन भेजा है। इस गाड़ी से बचाव कार्य में इस्तेमाल होने वाली मशीनें, कटर और उपकरण लाए गए हैं। डॉग स्क्वॉयड भी बुलाया गया है। अब लिंटर गिरने के बाद की तस्वीरें देखिए- पुरानी बिल्डिंग से सटा कर नई बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा
कन्नौज रेलवे स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग से सटा कर नई बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा है। दरअसल, 13 करोड़ की लागत से स्टेशन के वेटिंग एरिया का हाल बनाया जा रहा है। इसके लिए1 साल से काम चल रहा है। इसका काम आशुतोष इंटरप्राइजेज को दिया गया था। ठेकेदार राम विलास राय काम करवा रहे थे। यह निर्माण प्लेटफार्म पर ही हो रहा था। यहां दो मंजिला भवन के ऊपरी हिस्से पर लिंटर डाला गया था। शनिवार दोपहर अचानक ऊपर का लेंटर ढह गया। इसकी चपेट में 20 से ज्यादा मजदूर आ गए। पूर्वोत्तर रेलवे के CPRO पंकज कुमार सिंह ने कहा, हमें दोपहर 2.39 बजे घटना की सूचना मिली कि 5 मजदूर घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया। मामूली रूप से घायलों को 50 हजार रुपए और गंभीर रूप से घायलों को ढाई लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया गया। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने बताया कि पुलिस, प्रशासन और NDRF की टीम मौके पर है। राहत और बचाव कार्य चल रहा है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा हैl अभी तक किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई है। प्रत्यक्षदर्शी बोला- हादसे के समय कम से 40 से 50 लोग थे एक प्रत्यक्षदर्शी महेश कुमार ने बताया- मैं खाना खाकर आया। इसके बाद मसाले का पहला चक्कर बनाया। इसी दौरान लिंटर गिर गया। हम एक पैर जनरेटर पर रखे थे, एक पैर मशीन पर रखे थे। समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ है? हादसे के समय कम से कम 40-50 लोग मौजूद थे। ये मजदूर मलबे में दबकर घायल हुए
राम बहादुर (सरायमीरा), आर्यन (सरायमीरा), कमलेश (सुक्खापुरवा), ध्रुव (चौराचांदपुर), कमलेश (चौराचांदपुर), अनिल (चौराचंदपुर), श्यामू (चौराचांदपुर), संदीप (चौराचांदपुर), विकास (ईसवापुर), संजेश (नेरा), राजा (ईसवापुर), रामरूप (चौराचांदपुर), रोहित (चौराचांदपुर), स्वामी दास (बलिया), आदेश पाल (ईसवापुर) घायल हुए हैं। राजू पासवान, राज कुमार गोयल, आकाश और कुलदीप राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर किए गए हैं। अखिलेश यादव ने X पर लिखा- कन्नौज की घटना बहुत दुखद है। कंस्ट्रक्शन के समय जो सेफ्टी रखने की जरूरत थी, उसमें लापरवाही बरती गई। उसका परिणाम ये हुआ कि अभी भी पूरी जानकारी नहीं मिली कि सभी मजदूर बच गए कि नहीं बचे। घायल मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया। मेडिकल कॉलेज पहुंचाए गए और रेफर भी किए गए। हमें उम्मीद है कि किसी भी मजदूर की जान नहीं जाएगी। सरकार की लापरवाही है और भारतीय जनता पार्टी लगातार चाहे छोटा कार्य हो या बड़ा, उसमें लापरवाही के साथ-साथ भ्रष्टाचार शामिल है। पहली बार देखने को मिल रहा है कि कोई काम किसी ठेकेदार को मिलता है। उसके बाद आउटसोर्स का आउटसोर्स हो रहा है। वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- सरकार की ओर से यही निर्देश है कि वहां तत्काल राहत और बचाव कार्य हो। दुर्घटना की जांच होगी और जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। —————————- यह खबर भी पढ़ें योगी को धमकी देने वाला थाने से लंगड़ाते निकला, हाथ जोड़कर कहा- साहब गलती हो गई…माफ कर दो, सभी धर्मों का सम्मान करूंगा सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी ने फेसबुक पर लिखा- हिंदुओं यह जो तुम्हारा महाकुंभ आ रहा है, हम मुसलमान चैलेंज करते हैं कि नहीं होने देंगे। चाहे कितने भी सिर कलम करने पड़ जाएं…मुसलमानों जिहाद करो। ये 2025 राम मंदिर का आखिरी साल होगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *