पंजाब भाजपा के प्रधान सुनील जाखड़ भले ही लंबे समय से राज्य की राजनीति में सक्रिय नहीं हैं, लेकिन इन दिनों वह लगातार दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब उन्होंने केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की है। इस मुलाकात में संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने मुलाकात को लेकर एक फोटो भी शेयर की है। इन मुलाकातों के क्या मायने हैं इससे पहले सुनील जाखड़ ने हरियाणा के सीएम नायब सैनी से मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण सिंह से भी मुलाकात की। यह जानकारी उन्होंने नहीं बल्कि दोनों नेताओं ने साझा की। ऐसे में इन मुलाकातों के कई मायने निकाले जा रहे हैं। तो एक तो चर्चा है कि किसान आंदोलन पर चर्चा हो रही है। दूसरा आने वाले समय में केंद्रीय बजट भी आएगा। इसको लेकर रणनीति बनाई जा रही है। क्योंकि पंजाब में विधानसभा चुनाव में अब दो महीने का समय बचा है।


