कानपुर में नाना ने पोती के साथ किया रेप:घर लौटकर बच्ची पैरेंट्स से बोली- बाथरूम में नहलाने के बहाने बैड टच करते थे, केस दर्ज

कानपुर के श्याम नगर में रहने वाले एक व्यक्ति ने छुटि्टयां बिताने घर आई पोती के साथ रेप किया। आरोपी रिश्ते में नाना लगता है। बच्ची के गुमसुम होने पर उसके माता-पिता उसे महाराष्ट ले गए। पूछताछ के दौरान बच्ची ने बताया कि नाना नहलाने के बहाने उसके साथ बैड टच करने के साथ ही अश्लीलता करते थे। मामले की जानकारी होते ही पिता ने अपने ससुर के खिलाफ महाराष्ट्र के चंद्रनगर जिले के चंद्रपुर थाने में अपने ससुर के खिलाफ बेटी से रेप और पाक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई। महाराष्ट्र में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अब उसे जांच के लिए चकेरी थाने में एफआईआर ट्रांसफर कर दी गई है। नाना के घर छुटि्टयां बिताने आई पोती से दुष्कर्म करने का मामला एफआईआर के मुताबिक बच्ची का पिता एमएससीबी महाराष्ट्र में ठेकेदार हैं। उनकी शादी 6 दिसंबर 2014 को श्याम नगर निवासी युवती के साथ हुई थी। उनकी एक 9 साल की बेटी है। ठेकेदार युवक ने बताया कि 4 मार्च 2023 को ससुर घर आए और अपनी बेटी और 9 साल की पोती को कानपुर चले गए। कुछ दिन बाद बेटी का फोन आया कि मम्मी और नानी मुझे अकेला छोडक़र बाहर घूमने जाते हैं। मम्मी ने कंपयूटर कोचिंग क्लॉस ज्वाइन कर लिया है। वे डेली क्लॉस जाती हैं, मैं अकेली घर में रहती हूं। 17 मई 2023 को बेटी की कॉल आई, जिसमें उसने कहा कि उसे मम्मी के पास नहीं रहना है। आप मुझे ले जाओ… 21 मई 2023 को मैं अपने भाई के साथ कानपुर आया और बेटी को लेकर चंद्रपुर आ गया। जबकि मेरी पत्नी मायके में ही रह रही थी। पिता के मुताबिक बेटी ननिहाल से आने के बाद लगातार गुमसुम रहती थी। 13 अक्टूबर 2024 को जब उससे पूछा कि मम्मी के पास जाना है तो वह रोने लगी। पूछने पर उसने बताया कि जब में नाना के घर गई थी तब मम्मी और नानी घर से बाहर चली जाती थीं, उस समय नाना नहलाने ले जाते थे और वहां गंदी हरकत करते थे. बेटी ने बताया कि नाना उससे इस तरह की हरकत रोज करते थे लिहाजा वह नाना के पास नहीं जाएगी। बच्ची ने ये भी बताया कि नाना के डर से उसने किसी को बात नहीं बताई। इसके बाद पिता ने मामले की रिपोर्ट चंद्रनगर थाने में रेप और पाक्सो एक्ट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद मामले को कानपुर जांच के लिए ट्रांसफर कर दिया गया। इस वजह से ट्रांसफर हुआ केस चकेरी थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि महाराष्ट्र के चंद्रपुर थाने में क्राइम नंबर निल पर केस दर्ज किया गया है, जांच के लिए एफआईआर घटनास्थल चकेरी के श्याम नगर का होने की वजह से भेजी गई है। इस पर जांच शुरू की गई है, जल्द ही बच्ची को बयान के लिए कानपुर बुलाया जाएगा। इसके बाद आरोपी नाना के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *