रायपुर में रात में बंदूक पकड़कर घूम रहा शख्स; VIDEO:सोशल मीडिया यूजर ने लिखा-चोर मॉडर्न हो गए, सर्दियों में सीजन चालू, पुलिस बोली-जांच करेंगे

रायपुर में रात में बंदूक पकड़कर घूम रहे शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है। इस सीसीटीवी वीडियो को शेयर करते हुए एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा कि रायपुर के टाटीबंध इलाके में चोर मॉडर्न हो गए है। सर्दियों आते ही इनका सीजन चालू हो गया है अब ये बंदूक लेकर घूम रहे है। इस वीडियो के सामने आने के बाद आमानाका पुलिस ने मामले में जांच की बात की है। प्रशांत नाम के व्यक्ति ने बुधवार को सोशल मीडिया में वीडियो शेयर किया है। उसने लिखा कि अब तो टाटीबंध रायपुर छत्तीसगढ़ की गलियों में कर बंदूक लेकर घूमने लगे है। यह भी मॉडर्न हो गए हैं सर्दियों के साथ इनका भी सीजन चालू हो गया। आप लोग भी तैयार हो जाए पड़ोसियों से संवाद स्थापित करें। हालात से निपटने को तैयार हो जाए। फोन पर पुलिस का एमरजेंसी नंबर सेव करें सीसीटीवी फुटेज चेक करते रहे। CCTV में सफेद शर्ट पहने आया नजर सीसीटीवी वीडियो में साफ दिख रहा है कि व्यक्ति ने सफेद शर्ट पहनी हुई है। उसने हाथों में बंदूक पकड़ा हुआ है। वह सड़क में इधर-उधर घूम रहा है। वीडियो रात करीब पौने 2 बजे का है। सड़क में दो कारे भी खड़ी हुई है। इसके अलावा युवक के आसपास के डॉग्स दूर भाग रहे है। पुलिस बोली-जांच करेंगे इस मामले में आमानाका थाना प्रभारी सुनील दास ने कहा कि कॉलोनी वालों ने पुलिस को सीसीटीवी सौंपा है। मामले में टीम भेज कर शुरुआती पूछताछ की गई है। जानकारी मिली है कि CCTV में दिख रहा व्यक्ति आसपास के ही इलाके का रहने वाला है। उसे चिन्हित किया गया है। आशंका है कि उसने एयरगन पकड़ी है। फिलहाल इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *