राज्य में भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर शनिवार को जालोर क्लब में महिला सम्मेलन आयोजित किया गया। आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने कहा- राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार महिला सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से लखपति दीदी का सम्मान, स्वयं सहायता समूहों को राशि का हस्तांतरण, राज सखी पोर्टल का शुभारंभ, नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत अनुदान, आंगनबाड़ी केंद्रों पर मुख्यमंत्री अमृत आहार की शुरुआत, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत राशि का हस्तांतरण, लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत प्रथम किश्त का हस्तांतरण आदि कार्यक्रम जिलेभर में संचालित किए जा रहे हैं। छगनसिंह राजपुरोहित ने कहा- प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से घरेलू उपभोक्ताओं को रूफटॉफ सोलर प्लांट लगाने के लिए अनुदान दिया जा रहा है। जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ बिजली बिलों में राहत मिलेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाकर योजना का लाभ लेने की बात कही। कार्यक्रम की शुरुआत में आहोर विधायक व जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर महिला सम्मेलन का विधिवत आगाज किया। कार्यक्रम का संचालन अम्बिका प्रसाद तिवारी ने किया। कार्यक्रम के दौरान गांधी मैदान उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण किया गया जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महिला सम्मेलन को संबोधित किया। समारोह में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत घरेलू सोलर प्लांट लगाने वाली महिला उपभोक्ता मीना सिद्धावत पत्नी दीपेश सिद्धावत, ममता पत्नी चम्पालाल व दरियादेवी पत्नी भंवरलाल को अतिथियों को ई-कूकर देकर सम्मानित किया। नमो ड्रोन दीदी, लखपति दीदी व राजीविका के स्वयं सहायता समूहों का हुआ सम्मान जिला स्तरीय महिला सम्मेलन में अतिथियों ने जिले की नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत गुड़ा बालोतान निवासी कंकु कुमारी व भीनमाल निवासी पूजा कुमारी को माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। वही लखपति दीदी के रूप में एक वर्ष से अन्नपूर्णा रसोई चला रही भीनमाल निवासी सनकी देवी, बैंक सखी के रूप में गोदन निवासी ममता, सक्रिय महिला के रूप में बिबलसर निवासी पिन्टा देवी व राजीविका महिला नरेगा मेट ऊण निवासी रेखा देवी का भी सम्मान किया गया। समारोह में एनआरएलएम के अंतर्गत राजीविका द्वारा स्वयं सहायता समूह को 60 लाख रुपए की राशि का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश मेवाड़ा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नन्दकिशोर राजोरा, डिस्कॉम के एसई पी.एस.राठौड़, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक दुर्गासिंह उदावत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजीव कुमार सुथार, मंजू सोलंकी, सुरेश सोलंकी, दीपेश सिद्धावत, रतन सुथार व महेश भट्ट सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कार्मिक समेत अनेक लोगों की मौजूदगी रही।