छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने रायपुर समेत प्रदेश के 9 स्कूलों की मान्यता बोर्ड की मान्यता रद्द कर दी है। बोर्ड के पास साल 2025 में बोर्ड की मान्यता के लिए कुल 184 आवेदन आए थे, जिनमें 175 स्कूलों को मान्यता दी गई है। माशिमं अधिकारियों के मुताबिक, स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं के अभाव और तय मापदंड पूरा नहीं करने की वजह से 9 स्कूलों को मान्यता नहीं दी गई है। नियमों के मुताबिक जमीन, बिल्डिंग, सब्जेक्ट, बैठक व्यवस्था, लाइब्रेरी, प्रयोगशाला, स्पोर्ट्स ग्राउंड और टीचिंग स्टॉफ समेत कई बुनियादी सुविधाओं का क्राइटेरिया रखा गया था। जिसे 9 स्कूल पूरा नहीं कर पाए। इसलिए इन स्कूलों को बोर्ड की मान्यता नहीं दी गई है। इन स्कूलों को कमियां दूर करने का मौका भी दिया गया था। इसके बाद गुण-दोष के आधार पर ही स्कूलों को मान्यता नहीं दी गई है। इन स्कूलों को इस साल मान्यता नहीं दी गई मान्यता के लिए कौन से मापदंड होने चाहिए