वनरक्षक भर्ती के दौरान अभ्यर्थी की हार्ट अटैक से मौत:कोरबा में 200 मीटर दौड़ लगाते ही गिरा जांजगीर का युवक, चली गई जान

कोरबा जिले में वन आरक्षक भर्ती दौड़ के दौरान एक अभ्यर्थी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, 200 मीटर की दौड़ पूरी करने के बाद युवक की तबीयत बिगड़ गई। अचानक वो नीचे गिर गया। मेडिकल टीम उसे मेडिकल अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दरअसल, वन विभाग के बिलासपुर सर्कल के 3 वन मंडलों के 120 वनरक्षकों की 4 दिसंबर से भर्ती चल रही है। शनिवार की सुबह 6 से 8 बजे की पाली में भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया गया। जिसमें जांजगीर चांपा के अकतलरा के ग्राम बाना परसाही निवासी सुख सिंह (26) भी पहुंचा था। वन विभाग से कोरबा रेंजर मृत्युंजय शर्मा ने बताया कि, 200 मीटर रनिंग करने के बाद सुख सिंह की तबीयत बिगड़ गई। मेडिकल टीम ने शुरुआती इलाज किया, हालत बिगड़ने पर उसे जिला मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना ने बताया कि, सुख सिंह जब छोटा था, तब उसके पिता की मौत हो गई थी। चार भाई और तीन बहनों में सबसे छोटा था। बीए फर्स्ट ईयर का छात्र पढ़ने लिखने में काफी होशियार था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *