रियलमी 14 प्रो सीरीज कल लॉन्च होगी:इसमें स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 प्रोसेसर, 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹28,000

चाइनीज टेक कंपनी रियलमी कल यानी 16 जनवरी को बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन सीरीज ‘रियलमी 14 प्रो 5G’ सीरीज लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इसमें दो स्मार्टफोन रियलमी 14 प्रो और रियलमी 14 प्रो+ लॉन्च करेगी। अपने ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोन का टीजर जारी कर कंपनी ने लॉन्चिंग की जानकारी दी है। अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज में ट्रिपल फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिल सकता है। 50 मेगापिक्सल सोनी LYT-701 और 50 मेगापिक्सल सोनी टेलीफोटो कैमरा लेंस मिलने की उम्मीद है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7sजेन 3 चिपसेच मिलेगा जो एंड्रॉयड 15 पर काम करता है। इसके अलावा पावर बैकअप के लिए रियलमी 14 प्रो सीरीज में 6000mAh की बैटरी मिलेगी। स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 28,000 रुपए हो सकती है। कंपनी ने स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेश शेयर नहीं किया है। लेकिन अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में फोन की लगभग सभी जानकारी लीक हो चुकी है। आइए उन्हीं रिपोर्ट के आधार पर डिटेल्ड स्पेसिफिकेशन जानते हैं। रियलमी 14 प्रो सीरीज: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन रियलमी 14 प्रो सीरीज: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *