केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, जयपुर द्वारा राजकीय पालिटेक्निक कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित पांच दिवसीय विकसित भारत@2047 प्रदर्शनी के चौथे दिन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली ने कहा कि सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओ का लाभ अंतिमछोर के व्यक्ति को मिले इसके लिए सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैl उन्होंने कहा कि योजनाओ का लाभ सीधे लाभार्थी को मिले, इसके लिए डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थी के खाते में योजनाओ की राशि का भुगतान किया जा रहा हैl उन्होंने कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा आयोजित योजनाओ की प्रदर्शनी का लाभ जन-जन तक पहुचे इसके लिए हम सभी को प्रयास करने होंगेl प्रदर्शनी के दौरान विभाग के पंजीकृत दल गौतम परमार एंड पार्टी, बाड़मेर के कलाकारों द्वारा प्रदर्शक संगीता घोष के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के माध्यम से विकसित भारत का संदेश दिया जा रहा हैl
प्रदर्शनी के चौथे दिन आयोजित तकनीकी सत्रों में डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक श्री मनोहरलाल पीपलीवाल ने बताया कि डाक विभाग द्वारा सुकन्या समृधि योजना, पीएलआई, बचत खाता तथा आधार सम्बन्धी कार्य किये जा रहे हैl उन्होंने कहा कि डाक विभाग द्वारा रोजगार के अवसर भी दिए जा रहे हैl इसमें व्यक्ति विभाग द्वारा संचालित पीएलआई एवं बचत योजनाओ में अभिकर्ता बनकर लाभ प्राप्त कर सकता हैl राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षण अधिकारी श्री ठाकुरलाल पराशर ने बताया कि युवओं को शिक्षा के साथ-साथ स्किल से भी जुड़ना चाहिए, जिससे बेहतर रोजगार प्राप्त कर सके, उन्होंने राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान में संचालित पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी l प्रारंभ में सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीना ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई स्टाल के माध्यम से युवाओ और महिलाओ सहित आमजन को योजनाओं से जोड़ा जा रहा है, इसमें आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट, माय स्टाम्प, आयुर्वेद और चिकित्सा का लाभ भी दिलवाया जा रहा हैl इस अवसर पर मीडिया एवं संचार अधिकारी आशीष वर्मा ने बताया कि इस पाँच दिवसीय प्रदर्शनी का समापन 12 दिसम्बर को होगा l प्रदर्शनी में मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों, युवाओं, महिलाओं एवं आम नागरिकों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को जोधपुर विधायक श्री अतुल भंसाली, केन्द्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा तथा मीडिया एवं संचार अधिकारी आशीष वर्मा, क्षेत्रीय प्रचार सहायक संजय बूलचंदानी एवं रवि कुमार योगी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 12 तक चलेगी प्रदर्शनी प्रदर्शनी में शिक्षा विभाग के उपप्रधानाचार्य प्रिंस व्यास, वरिष्ठ अध्यापक ललित जुगतावत, रविन्द्रपाल सिंह चौहान, आरती सिंघवी तथा अध्यापक श्वेता ठाकुर के आलावा इंडियन माइल्स के अंशुमान शर्मा, यशराज सिंह राठौर एवं वीरसिंह गुर्जर सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेl यह प्रदर्शनी 12 दिसंबर 2024 तक आमजन के अवलोकन के लिए हर दिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक खुली रहेगी |


