ऑल्टो कार की टक्कर से मासूम की मौत:पीलीबंगा क्षेत्र में ईंट भट्टे के पास हुआ हादसा, कार ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हनुमानगढ़ के पीलीबंगा थानाक्षेत्र में रावतसर रोड पर कालीबंगा के निकट ईंट भट्ठे के पास सड़क दुर्घटना हो गई। हादसे में 5 साल बच्चे की मौत हो गई। पीलीबंगा थाने में मासूम मृतक के पिता ने कार ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना कारित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रारंभिक जांच में ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा होना सामने आया है। हालांकि पीलीबंगा पुलिस मुकदमा दर्ज कर हादसे की जांच में जुटी हुई हैं। पीलीबंगा थाना में तैनात एएसआई रामेश्वर लाल ने बताया कि आज जगदीश (35) पुत्र नैनाराम वाल्मीकि नागौर हाल निवासी अग्रवाल ब्रिक्स कम्पनी 44 एस एस डब्लू पीएस पीलीबंगा ने थाने में आकर रिपोर्ट दी कि बुधवार दोपहर 12:30 बजे मेरा पुत्र राजबीर (5) अग्रवाल ब्रिक्स कंपनी के बाहर कच्चे रास्ते में खेल रहा था, तभी तेज गति से आ रही मारुति आल्टो गाड़ी ने बच्चे को टक्कर मार दी। पीड़ित ने बताया की ऑल्टो गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी। कार को राधेश्याम पुत्र जगदीश चारण निवासी 45 एन डी आर तेज गति से चला रहा था और कैंचिया से देव नगर जा रहा था। पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि कार चालक ने तेज गति से कार ओवरटेक करते हुए कार सड़क से नीचे उतार दी और राजवीर पर कार चढ़ा दी जिस कारण राजवीर मौके पर बेहोश व लहूलुहान हो गया। राधेश्याम, राम चन्द्र व राजीव फौरन राजवीर को सरकारी हॉस्पिटल पीलीबंगा लेकर गए। वहां डॉक्टर ने राजवीर की जांच करने के बाद राजवीर को मृत घोषित कर दिया। पीलीबंगा पुलिस ने रिपोर्ट के आधार लापरवाही से वाहन चालक दुर्घटना कारित करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *