नेपानगर क्षेत्र के अंबाड़ा गांव में बुधवार को धूनीवाले दादाजी मंदिर में गणेश, हनुमान, गरूड़ और सूर्य भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। वहीं, मंदिर परिसर में दिनभर पूजा अर्चना का दौर चला। लगभग श्रद्धालुओं के 11 जोड़ों ने हवन भी किया। हवन, पूजन और जल अभिषेक के बाद मंदिर परिसर में सभी प्रतिमाओं की भव्य आरती की गई।


