बैतूल के पास खेड़ला स्थित आदिवासी बालक छात्रावास से कक्षा सातवीं का एक छात्र पिछले सोमवार 9 दिसंबर से लापता है। छात्र के पिता ने आज (शनिवार) उसके लापता होने की शिकायत बैतूल गंज थाने में की। इसके बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है। लापता छात्र चिचोली इलाके का बताया जा रहा है। टीआई अरविंद कुमरे के मुताबिक छात्र पहले भी छात्रावास से भागकर 7-8 दिन गायब रहा था। मामले की शिकायत मिलने के बाद की गई पड़ताल में जानकारी सामने आई है कि बालक सोमवार स्कूल के लिए छात्रावास से निकला था। लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंचा। वह बैतूल में गुरुवार तक कहीं रुका भी। जबकि उसी दिन उसकी लोकेशन पुलिस लाइन के शिव मंदिर के पास मिली। इधर, बताया जा रहा है कि बालक के लापता होने की सूचना अधीक्षक ने न तो परिजनों को दी और न ही पुलिस में उसके लापता होने की शिकायत की। टीआई ने इसकी तस्दीक की है। बता दें कि सातनेर छात्रावास से भी एक छात्र ऐसे ही लापता हुआ था, जो मुल्ताई में मिला था।