भास्कर न्यूज | अमृतसर एसएसओसी टीम ने अजनाला थाना के बाहर बम रखने के मामले में 20 दिन के बाद पकड़े गए दोनों आरोपियों को शनिवार दोपहर 3 बजे कोर्ट में पेश किया। अदालत ने दोनों आरोपियों को 5 दिन के रिमांड पर भेजा है। बीते 12 दिसंबर की रात को आरोपी जश्नदीप सिंह उर्फ डैनी और एक नाबालिग को काबू किया था। आरोपियों से 2 हैंड ग्रेनेड और एक ग्लॉक पिस्तौल बरामद की गई थी। दोनों आरोपी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के गुर्गे हरविंदर रिंदा, गैंगस्टर हैप्पी पशियां और गुरदेव सिंह उर्फ जस्सल के लिए काम कर रहे थे। एसएचओ सुखबीर सिंह ने बताया कि रिमांड हासिल किया है। जानकारी के मुताबिक, आरोपियों से गुरबख्श में ट्रैफिक नाका सैल और थाना मजीठा में ग्रेनेड हमले को लेकर पूछताछ की जा रही है। 12 दिसंबर की रात साढ़े 10 बजे बटाला के थाना घनिए के बांगर में ग्रेनेड बम फेंका गया, जिसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर पशियां ने ली थी और उसी रात एसएसओसी टीम ने 2 हैंड ग्रेनेड और एक ग्लॉक पिस्तौल के साथ 2 आरोपियों को बाइक सहित काबू किया। बीकेआई की ओर से शुक्रवार को ग्रेनेड हमला करने की जिम्मेवारी भी ली गई थी।