कुकदूर| छत्तीसगढ सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुई में कार्यक्रम हुआ। शिक्षक मुकेश कुमार देवांगन ने बताया कि सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर शासन के निर्देश पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें विद्यालय में पूर्व से गठित सत्यम, शिवम, सुंदरम व मधुरम दल के बीच सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, चित्रकला, पेंटिंग व रंगोली प्रतियोगिता हुई। कार्यक्रम में शाला प्रबंधन विकास समिति अध्यक्ष बलराम पनरिया, प्रधान पाठक सभाजीत सिंह, जितेन्द्र कुमार कश्यप, सरोज मरावी, रसोईया जानकी बाई, जेठिया बाई, चंदू धुर्वे समेत पालकगण भी मौजूद थे।