स्टेट पब्लिक स्कूल में स्पेल बी प्रतियोगिता करवाई

भास्कर न्यूज | जालंधर स्टेट पब्लिक स्कूल में कोआर्डिनेटर सपना देवी की देखरेख में शुक्रवार को पहली से आठवीं क्लास तक के लिए स्पेल बी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दो राउंड आयोजित किए गए। फर्स्ट राउंड में प्रत्येक कक्षा के सभी विद्यार्थियों ने लिखित परीक्षा में भाग लिया‌। मेरिट के आधार पर प्रत्येक कक्षा से तीन या चार विद्यार्थियों को चुना गया।फर्स्ट राउंड के विजेताओं ने सैकेंड राउंड में भाग लिया। इसमें से सभी कक्षाओं में से एक-एक बेस्ट प्रोफोर्मर चुना गया। यह एक कठिन प्रतियोगिता थी, जहां प्रतिभागियों ने स्वयं को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शित करने के लिए तैयार किया। प्रबंधकों ने कहा कि विद्यार्थियों ने लिखित परीक्षा में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी का उत्साह देखते ही बन रहा था। कक्षा एक से निवान, कक्षा 2 से सानवी, कक्षा 3 से लवीशा, कक्षा 4 से देवम गाबा, कक्षा 5 से नवरीति शर्मा, कक्षा 6 से जैसमीन, कक्षा 7 की नूरप्रीत कौर और प्रभजोत सिंह ने आठवीं कक्षा से प्रथम स्थान प्राप्त किया। सुबह की सभा में इन सभी को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। यहां अध्यक्ष डॉ. नरोत्तम सिंह, उपाध्यक्ष डॉ गगनदीप कौर आदि मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *