भास्कर न्यूज | जालंधर इनोसेंट हार्ट्स स्कूल कैंट जंडियाला रोड में शनिवार को ‘फन फेयर द गिग्लस एंड गेम्स’ का आयोजन किया गया। इसमें विबग्योर थीम के अंतर्गत सातों रंगों पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य प्रस्तुत किया गया। मुख्यातिथि के रूप में दिवाली गांव के सरपंच संदीप वासुदेवा तथा उनकी पत्नी मोनिका वासुदेवा ने निभाई। वहीं इस दौरान (एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर कॉलेज) आराधना बौरी, डिप्टी डायरेक्टर स्कूल एंड कॉलेज प्रोफेसर राहुल जैन, डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स शर्मिला नाकरा एवं प्रिंसिपल सोनाली मनोचा भी मौजूद रहीं। नन्हें बच्चों द्वारा ‘से नो टू प्लास्टिक’ का संदेश देते हुए नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके बाद रेनबो के विभिन्न रंगों पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किए गए। वहीं फैंसी ड्रेस, सोलो डांस प्रतियोगिता, रैंप वॉक, कलरिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। मुख्यातिथि संदीप वासुदेवा ने कहा कि विबग्योर हमारे जीवन में रंगों के महत्व को दर्शाता है।