जालंधर| एजीआई इंफ्रा लिमिटेड की सहायक खेल इकाई एजीआई स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की तरफ से कल से सब जूनियर अकेडमी की चैंपियनशिप शुरू होगी। इसमें दस क्रिकेट मैचों की एक शृंखला का आयोजन किया जाएगा। डे-नाइट खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मैच जालंधर हाइट्स 1 के टी ब्लॉक क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। जमीनी स्तर से लेकर बच्चों के बीच क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए इस सीरीज की योजना बनाई गई है। एजीआई स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक सुरिंदर भांबरी ने बताया कि क्रिकेट मैचों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवा क्रिकेटरों के बीच बहुत जरूरी मैच की दिलचस्पी पैदा करना है। इस सीरीज में एजीआई क्रिकेट क्लब और जस्ट क्रिकेट अकेडमी के बीच कुल दस मैच खेले जाएंगे। साहिल कांडा और नवजोत इस टूर्नामेंट के अधिकारी होंगे, जिन्हें इस सब जूनियर क्रिकेट शृंखला के आयोजन के लिए नियुक्त किया गया है।